हरियाणा में कड़ाके की ठंड से गई किसान की जान, रात को खेत में पानी देने गया था मृतक

1/20/2024 4:26:38 PM

जींद (गुलशन चावला) : हरियाणा में शीत लहर का प्रकोप जारी है जहां जींद के नरवाना में खेत में पानी देने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक नरवाना के बलेरखां गांव का किसान ऋषि पाल खेत में रात को पानी लगाने गया था, सुबह घर वापिस न आने पर परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो किसान ऋषि खेत में मृत पड़ा था। परिजनों द्वारा किसान को नरवाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं विजेंदर कुमार ने बताया कि उसके दादा जी की ठंड के कारण खेत में मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana