बड़ी खबर : किसान आंदोलन के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान की हार्ट अटैक से मौत

2/16/2024 10:34:41 AM

हरियाणा डेस्क : किसान आंदोलन 2.0 के चौथे दिन शुक्रवार को हरियाणा के बॉर्डर्स पर शांति है। यहां पर किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे। वहीं अब हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई। किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह रुप में हुई है। 

ज्ञान सिंह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह यहां पर अंबाला में शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे थे। वह गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। गुरुवार देर शाम उनके सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल आज उनके पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana