किसान नेता नवदीप सिंह मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, वाटर कैनन बॉय से फेमस हुए थे Navdeep

3/29/2024 1:45:24 PM

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला जिले में आज संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर युवा किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले ही अंबाला पुलिस ने किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को गिरफ्तार किया है। नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह के बेटे हैं, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय से फेमस हुए थे। पुलिस ने नवदीप को अंबाला कोर्ट में पेश किया। 

बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन में नवदीप वाटर कैनन बॉय के नाम से मशहूर हुआ था। जब पंजाब के किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे।किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर नवदीप वाहन पर चढ़ गया। उसने वाटर कैनन का मुंह पुलिस की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद उछलकर वह ट्रॉली पर आ गया। इसके बाद पुलिस ने नवदीप के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था। 

बता दें कि अस्थि कलश यात्रा आज अंबाला के नारायणगढ़ एरिया में शुरू हुई, जो कई गांव से होते हुए निकलेगी। उधर अंबाला पुलिस ने किसानों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस थमा आज पेश होने के निर्देश दिए हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार किसानों पर दबाव बना रही है, लेकिन हम न झूकेंगे और न दबेंगे। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि सरकार टकराव की स्थिति पैदा न करें।

गत दिवस गुरुवार को भी रछेड़ी गांव में पुलिस और किसानों के बीच नोंक-झोंक हुई थी। किसानों का आरोप है कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी। 31 मार्च को अंबाला कैंट की मोहड़ा अनाज मंडी में शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा होनी है, जिसमें भारी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana