किसान नेता रवि आजाद पर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज, परिवार को जान से मारने की धमकी का भी आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:15 PM (IST)
भिवानी : भिवानी के बहल थाने में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, रवि आजाद ने कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरन गाड़ी में ले जाने की कोशिश की।
किसान नेता पर लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। नाबालिग के पिता का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार गलत हरकतें कर चुका है, लेकिन उन्होंने मामले को बढ़ाना उचित नहीं समझा।
पीड़िता के पिता के अनुसार, 8 दिसंबर को रवि आजाद अपने साथियों सहित घर आया और नाबालिग को गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते हुए गलत नीयत से छेड़छाड़ की। घटना के बाद लड़की ने DSP के सामने बयान भी दिए, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
रवि ने कहा- आरोप निराधार
दूसरी ओर, रवि आजाद ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश कहा है। उनका आरोप है कि पूर्व मंत्री जेपी दलाल और उनके समर्थकों ने उन्हें फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि घटना के समय वह लॉ की परीक्षा देने गए हुए थे और उन्हें बाद में केस दर्ज होने की जानकारी मिली।
रवि आजाद का दावा है कि पुलिस ने पिकअप ड्राइवर अनिल से दबाव में गलत साइन करवाए और उन्हें झूठे मामले से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, “अगर मैं दोषी साबित हो जाऊं, तो मुझे चौराहे पर फांसी पर लटका देना। यह पूरा मामला राजनीतिक षड्यंत्र है।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)