आंदोलन को लेकर अफरा तफरी का माहौल, किसान नेताओं को लिया हिरासत में

2/23/2018 9:52:14 AM

कैथल(ब्यूरो): किसान आंदोलन के मद्देनजर फरल निवासी गुणी प्रकाश को सहयोगियों के साथ अनौपचारिक रूप से उनके गांव से ही सुबह हिरासत में ले लिया गया है। इसी प्रकार कौल से सेवा सिंह कौल को उनके साथियों के साथ काबू किया गया। बता दें कि गत दिवस राज्य के डी.जी.पी. ने कुरुक्षेत्र में 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसान आंदोलन के चलते किसी प्रकार का नुक्सान, परेशानी आमजन को न हो और न ही अफरा-तफरी का माहौल बने। 

गौरतलब है कि बीते दिन के प्रस्तावित किसान आंदोलन के चलते राज्य के इन जिलों में 6 केंद्रीय पुलिस बल की कम्पनियां तैनात की गई हैं। वहीं गांव कौल में बस स्टैंड समीप दर्जनों किसान 23 फरवरी के दिल्ली घेराव को लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में एकत्रित हुए ही थे कि इतने में ही आंदोलनकर्ता किसानों की भनक पुलिस प्रशासन को लगी, पुलिस ने मौके पर ही शांतिपूर्ण तरीके से सभी किसानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान किसान पिरथी कौल, ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना, नन्ना राम कौल, ओमप्रकाश बरसाना, सुरेश मुन्नारेहड़ी, रोशन, दलीप कौल सहित कई किसानों ने गिरफ्तारी दी।