करनाल: आगे की रणनीति को लेकर मीटिंग कर रहे हैं किसान नेता, जल्द किया जाएगा ऐलान

9/8/2021 1:24:41 PM

करनाल (विकास मैहला) : जिला प्रशासन द्वारा घायल प्रदर्शनकारियों को मुआवजा देने और 28 अगस्त को किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार करने के बाद किसानों ने कल करनाल में एक मार्च और मिनी सचिवालय का घेराव किया। सचिवालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे किसान नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर एक बैठक  कर रहे है।इस मीटिंग में  राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह, योगेंद्र राजेवाल समेत कई किसान नेता मौजूद है।

गौर रहे कि 28 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक थी। बसताड़ा टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान जब विरोध करने के लिए चले तो इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई किसान घायल हो गए। इसके बाद करनाल के ड्यूटी मजिस्ट्रेट आयुष सिन्हा की किसानों के सिर फोड़ने के आदेश देने की वीडियो वायरल होने से मामले ने और तूल पकड़ लिया। इसी मामले से गुस्साए किसानों ने किसान महापंचायत और लघु सचिवालय घेराव किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha