बैठक कल: सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे किसान नेता, आंदोलन को लेकर होगा मंथन

11/8/2021 11:16:10 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का 26 नवंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है। किसान अभी भी सिंघु, टिकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसी कड़ी में आंदोलन तेज करने को लेकर मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने जा रही है। इसमें आंदोलन तेज करने के साथ ही आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। 

बैठक महत्वपूर्ण है और इस पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। दूसरी ओर सरकार व प्रशासन किसानों को समझा-बुझाकर रास्ता खोलने की बात पर मनाने में जुटे हुए हैं। इसको लेकर गई दौर की बैठकें भी हुईंस लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसी के चलते कल की बैठक महत्वपूर्ण है और इसके बाद ही पता चलेगा कि आंदोलन ओर तेज होगा और रास्ता खुलेगा या नहीं। 

बॉर्डर बंद होने से उद्योगपति, कंपनियां, फैक्ट्रियों घाटे में चल रहीं हैं, तो लोगों का रोजगार भी छीन चुका है। इसी के चलते उद्यमियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा रखा है। कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय सुनाएगा इस पर भी सभी की नजरें हैं। 

Content Writer

vinod kumar