बैठकों का दौर जारी: CM के साथ मीटिंग रद्द, आज अलग- अलग होगी हरियाणा और पंजाब के किसानों की बैठक

12/1/2021 10:46:06 AM

सोनीपत(पवन राठी): तीन कृषि कानूनों की वापिसी के बाद किसान लगातार अपनी अन्य मांगों को पूरा करने की गुहार सरकार से लगा रहे है। इसी बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक आज  होगी। बता दें कि आज हरियाणा के नेताओं की बैठक 11 बजे और पंजाब के नेताओं की 1 बजे होगी। ये दोनों मीटिंग अलग -अलग होगी। इसके अलावा आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ किसानों की बैठक थी, जो अब रद्द हो गई है। इस संबंध में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल 5 बजे सीएम के साथ बैठक हो सकती है।

गौर रहे कि किसान नेताओं ने कल कहा था कि हमने सरकार को खुली चिट्ठी लिखी है कि एमएसपी की गारंटी पर कानून बनाया जाए और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जाएं। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए और अन्य जो हमारी छोटी-मोटी मांगे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि हमारा आंदोलन खत्म हो और हम अपने घरों को वापस लौटें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha