किसानों के विरोध के चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

3/15/2021 9:27:35 AM

भिवानी : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रविवार को गांव चरखी और पैंतावास में निजी कार्यक्रमों में आने की सूचना मिलने पर दादरी के किसान दादरी के विधायक और सांगवान खाप 40 के प्रधान सोमबीर सांगवान के नेतृत्व में उक्त गांवों में पहुंचे। इस दौरान महिलाएं भी काले झंडे लेकर वहां पहुंच गईं। इसकी जानकारी मिलने पर ओमप्रकाश धनखड़ को इन दोनों ही गांवों में आने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

इस बारे दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि उन्हें रविवार दोपहर सूचना मिली थी कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ चरखी और पैंतावास गांव में निजी कार्यक्रमों में आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही वे खुद कितलाना टोल से उठकर इन गांवों में पहुंच गए और क्षेत्र के किसानों से भी इन गावों में पहुंचने का आह्वान किया। इस पर क्षेत्र के सैंकड़ों किसान और महिलाएं काले झंडे लेकर पहुंच गए जिसके चलते धनखड़ को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha