किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बोले-सरकार किसान की फसल से परेशान है...

2/23/2021 10:38:00 AM

महम: महम क्षेत्र के गांव भैणी सुरजन में एक किसान ने अपनी साढ़े 3 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर सरकार से 3 कृषि कानून वापस लेकर किसानों के लिए नई नीति बनाने की मांग की है। किसान मंदीप पुत्र रणबीर ने साढ़े 3 एकड़ गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करते हुए कहा कि सरकार किसान की फसल से परेशान है। खासकर गेहूं की फसल को वह देखना ही नहीं चाहती। यही कारण है कि सरकार ने किसान के विरुद्ध कानून बनाकर उसे बरबाद करने की योजना है। उसने कहा कि गेहूं की फसल पर जो भी खर्च लगना था वह सारा किया  लेकिन अब दुख इस बात का है कि इसे नष्ट करना पड़ रहा है।

उनका कहना था कि उसके पास 22 एकड़ में गेहूं की फसल है वह सिर्फ 2 एकड़ परिवार के लिए रखकर बाकी सारी पर ट्रैक्टर चलाएंगे। किसान रामनिवास, श्रीओम, बलजीत, सुरेंद्र, महाबीर, प्रकाश, धोला आशीष ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने मांगें नहीं माने जाने पर फसल को जला देने की बात कही थी। जलाने से वातावरण खराब होता है इसलिए ट्रैक्टर चलाया गया है। उनका कहना था कि गांव के काफी किसान कृषि कानूनों के विरोध में अपनी फसल बरबाद करना चाहते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Isha