सफलता: CDS की परीक्षा में किसान की बेटी बनी टॉपर, All India में 16वां रैंक किया हासिल

1/16/2023 1:33:40 PM

फरीदाबाद : भारतीय सेना की प्रतिष्ठित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा के नतीजे आ गए है जहां किसान की बेटी सावेरी देव टॉपर बनी है। सावेरी देव ने ऑल इंडिया में 16वां रैंक हासिल किया है। लोगों ने बेटी की इस सफलता पर उसे बधाई दी है। वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के विदिशा जिला की रहने वाली है। यहां ग्रेटर फ़रीदाबाद सेक्टर 86 के ओज़ोन पार्क में अपने तॉऊ सुधीर देव एवं ताई पूनम देव के साथ रहती है। 

सीडीएस की परीक्षा में 16वां रैंक किया हासिल 

सावेरी के ताऊ सुधीर देव ने बताया कि वह नियमित रूप से 3-4 घंटे पढ़ाई करती थी। चार दिन पहले आए सीडीएस की परीक्षा परिणाम में उसने 16वां रैंक हासिल किया। उन्होंने बताया कि दो भाई बहनों में सावेरी बड़ी है। इनके पिता संजय देव किसान हैं जबकि मां शिवानी देव हाउसवाइफ हैं। सावेरी ने अपने बड़े ताऊ को देखकर सावेरी ने भारतीय सेना में जाने का मन बनाया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Content Writer

Manisha rana