टिकरी बार्डर पर किसान ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा- सरकार बस तारीख पर तारीख दे रही है...

2/7/2021 9:07:10 AM

बहादुरगढ़(प्रवीण):  तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार सर्घष कर रहे हैं। अभी तक 200 के करीब इस आंदोलन में अपनी जान भी गवा चुके है वहीं आज बहादुरगढ़ के नए बस स्टैंड के सामने पेड़ पर रस्सी से लगाकर फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि किसान ने केन्द्र से नाराज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।


जानकारी के अनुसार मृतक किसान जींद के सिंघवाल गांव के रहना वाला था जिसका पहचान कर्मबीर के रूप में हुई।  मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिस पर उसने लिखा कि  सरकार बस तारीख पर तारीख दिए जा रही है।


पता नहीं कब ये काले कानून रद्द होंगे लेकिन जब तक काले कानून रदद् नही होंगे तब तक यंहा से नहीं जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। गौर रहे कि ये टिकरी बॉर्डर पर दूसरी आत्महत्या है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha