मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल नहीं खुलने से किसान परेशान, फसलों का ब्यौरा नहीं हो रहा दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 06:21 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : जिले में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल न खुलने से किसान परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने अब पोर्टल को 10 अप्रैल तक खोल दिया है लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से किसान अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। जिस वजह से किसान परेशान हो रहे हैं, इधर-उधर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि 20 मार्च को सिरसा में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से हजारों किसानों की हजारों एकड़ गेहूं सरसों और सब्जियों की फसल नष्ट हो गई है। जिसके मुआवजे की मांग लगातार किसान कर रहे हैं। हालांकि किसानों की मांग को सरकार ने जल्द पूरा करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करने की हिदायत दी है। लेकिन काफी किसानों की शिकायतें हैं कि पोर्टल नहीं खुलने से वे अपनी ख़राब हुई फसलों की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। जिस वजह से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। किसानों ने जल्द से जल्द सरकार से इस पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की है।
भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली है कि सिरसा जिला प्रशासन ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा 10 अप्रैल तक के लिए खोल दिया है। लेकिन काफी किसान पोर्टल के नहीं खुलने की वजह से अपनी फसल की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की है। किसान नेता लखविंदर सिंह ने सरकार से जल्द से किसानों की ख़राब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की है। इसके साथ ही किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने सिरसा जिला में 71 गांवों की फसलों के ख़राब होने की रिपोर्ट तैयार की है लेकिन सिरसा जिला में करीब 150 गांवों में किसानों की फसल ख़राब हुई है।
लखविंदर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द सही रिपोर्ट तैयार करे और जो गांव जिला प्रशासन की रिपोर्ट में नहीं शामिल हुए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द शामिल करे। इसके अलावा लखविंदर सिंह ने बताया कि सिरसा जिला में करीब 41000 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है लेकिन उसमें सिर्फ 11 हजार क्विंटल ही गेहूं की सरकारी खरीद हुई है। जबकि 30 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद प्राइवेट कंपनियों ने की है। लखविंदर सिंह ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द सरसों की सरकारी खरीद ज्यादा से ज्यादा करे क्योंकि प्राइवेट कंपनियां किसानों की सरसों की फसल MSP से कम दाम में खरीद रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)