डबवाली में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे किसान (VIDEO)

8/13/2018 3:14:14 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पिछले 8 दिनों से बीमा क्लेम की राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने आज रोष प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द किसानों का बीमा क्लेम नहीं दिया तो 25 अगस्त को डबवाली में होने वाली मुख्य मंत्री की रैली का विरोध करेंगे।



किसान नेता विकल पचार ने कहा कि पिछले  8 दिनों से बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर पर किसान बैठे हैं, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को उनका हक 25 अगस्त से पहले नहीं मिला तो किसान नए तरीके से मुख्य मंत्री विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि नाराज किसान 25 अगस्त को डबवाली में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में बीजेपी के झंडे साथ लेकर जाएंगे। और उनके साथ काले झंडे भी छुपा कर लेकर जाएंगे, वहां मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा कर उनका विरोध करेंगे।

Shivam