लखीमपुर कांड को एक साल पूरा होने पर फूटा किसानों का गुस्सा, सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

10/3/2022 6:16:55 PM

अंबाला(अमन): किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर कांड में शहीद हुए किसानों की याद में एक साल पूरा होने पर देशभर में किसानों ने रोष दिखाकर विरोध जताया। अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पर भी किसानों ने रोष प्रकट करते हुए लखीमपुर कांड में शहीद किए किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे टेनी मिश्रा का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

 

 

किसान नेताओं ने कहा कि लखीमपुरी कांड में शहीद हुए किसानों व पत्रकार के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डीसी आफिस पर धरना देकर सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। किसान नेताओं ने कहा कि लखीमपुरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने जानबूझ कर किसानों पर कार चढ़ा दी थी। उन्होंने कहा कि अभी तक मिश्रा के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि हम शहीद किसानों के साथ इंसाफ करेंगे। सरकार ने वादा किया था कि 46 लाख रुपए किसान परिवार को दिए जाएंगे, सरकारी नौकरी दी जाएगी, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया गया है। इस वजह से इस घटना को एक साल पूरा होने पर सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर उनके वादे याद कराए गए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan