कांग्रेस के चिंतन शिविर में होगी किसानों के मुद्दों पर चर्चा, भूपेंद्र हुड्डा होंगे कमेटी के कन्वीनर

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 03:18 PM (IST)

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों की हितैशी बनने की दिशा में काम कर रही है। जिसको लेकर ही पार्टी किसानों की सभी मांगों जायज ठहराती है और सरकार के फैसलों का विरोध करती है। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे पर विस्तृत मंथन कांग्रेस पार्टी करेगी। जिसको लेकर राज्स्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई को कांग्रेस का चिंतन शिविर लगाया जाएगा।

PunjabKesari

किसानों के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी भी गठित की जाएगी। इस कमेटी के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कन्वीनर चुना गया है। दरअसल, लगातार किसान अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं । कभी फसलों के दाम, कभी मुआवजे, तो कभी बोनस की मांग किसान कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस भी हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

फिलहाल, कांग्रेस के इस शिविर में किसानों की समस्याओं का जिक्र होना लाजमी है। लेकिन क्या कोई स्थाई हल इस बैठक से निकल पाएगा ये देखने वाली बात होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static