सूरजमुखी की खरीद न होने पर किसानों ने की नारेबाजी

6/15/2019 9:40:11 AM

अम्बाला छावनी (जतिन): सूरजमुखी की खरीद को लेकर शुक्रवार को किसानों ने जी.टी. रोड पर स्थित नई अनाजमंडी के गेट को रोष के चलते बंद कर दिया। इतना ही नहीं किसानों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद करीब 5 बजे शाम को सूरजमुखी की खरीद शुरू हो पाई।

दरअसल वीरवार को सूरजमुखी की खरीद न होने को लेकर अनाजमंडी में एकजुट हुए किसानों ने रोष प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जी.टी.रोड पर जाम लगा दिया था, लेकिन शाम 5 बजे जब सूरजमुखी की खरीद को लेकर उच्चाधिकारियों से लैटर आ गया था, जिसके बाद जाम खोल दिया गया था। 

इसी कड़ी में किसान देर रात तक अनाजमंडी में ही सूरजमुखी की खरीद को लेकर डटे हुए थे, लेकिन जब मंडी में बारदाने की कमी हुई तो किसानों में दोबारा से गुस्सा आ गया और शुक्रवार शाम के 4 बजे तक जब बारदाना मंडी में नहीं आया तो उन्होंने मंडी का गेट बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद शाम करीब 5 बजे तब मंडी में बारदाना आया तो फिर से सारा कार्य सुचारू रूप से होने लग गया।

Isha