नकली डीएपी खाद को लेकर चल रहा किसानों का धरना खत्म, सोनी बीज भंडार से दोबारा लिए गए सैंपल

11/10/2023 4:43:48 PM

घरौंडा(विवेक राणा): शहर में स्थित सोनी बीज भंडार शुरू से अपनी डीएपी खाद को विवादों में रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है। लेबोरेटरी जांच में डीएपी खाद के सेंपल पास होने के बाद प्रशासन ने रिपोर्ट को सही ठहराया है। हालांकि किसानों ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे और इसे मानने से इंकार किया था। किसानों के अड़ियल रुख के बाद प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की मौजूदगी में सोनी बीज भंडार की दुकान को खुलवा दिया।

करीब दो सप्ताह चले डीएपी खाद के विवाद में आखिरकार किसानों की मांग पर दोबारा सैंपलिंग हुई। एसडीएम और डीएसपी की मौजूदगी में खाद में सेंपल लेकर जांच के लिए फरीदाबाद सेंट्रल लैब में भेजे गए।

डीएपी खाद की गुणवत्ता को लेकर चल रहा किसानों का धरना जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद समाप्त हो गया। कृषि विभाग द्वारा करवाई गई खाद की जांच रिपोर्ट सही आने के बाद भी किसान धरने पर अड़े हुए थे। शुक्रवार को एसडीएम अदिति और डीएसपी संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की मांग के अनुसार खाद के कट्टो से दोबारा सेंपल लिए गए। इसके बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया। वहीं कुछ किसान खाद विक्रेता के पक्ष में भी नजर आए। जिन्होंने कहा कि उन्होंने जो खाद लिया था वह खेतो में सही मिला है।

एसडीएम अदिति ने कहा कि खाद की गुणवत्ता पहले भी चेक करवाई थी, लेकिन किसान संतुष्ट नहीं हुए अब एक बार फिर सेंपल लिए गए हैं, जिन्हे फरीदाबाद की सेंट्रल लैब में भेजा जाएगा। वहीं डीएसपी ने बताया कि खाद विक्रेता की तरफ से खाद के कट्टे चोरी होने की शिकायत दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Saurabh Pal