किसानों ने फिर फ्री करवाए टोल प्लाजा, इस मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

4/9/2022 2:27:10 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा पंजाब बार्डर पर स्थित शम्भू टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने 3 घण्टे के लिए टोल फ्री करवाया। किसानों की मांग है कि इस बार मौसम की वजह से फसल की पैदावार कम हुई है इसलिए उन्हें 500 रुपये बोनस गेंहू पर दिया जाए।

वहीं किसानों ने 3 अन्य मांगे भी रखी है जिसमे हरियाणा के टोल पर सिर्फ हरियाणा के लोगों की भर्ती हो, जिसके पास फ़ास्ट टैग नही उससे दोगुना टोल न वसूला जाए, टोल के 15 किलोमीटर एरिया के अंदर लोगों को मुफ्त पास दिए जाएं। किसानों का कहना है यदि उनकी मांगे पूरी नही होती तो वे स्टेट के नेताओ की कॉल का इंतजार करेंगे। वहीं इस मौके पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा। हालांकि जब किसानों ने टोल फ्री करवाया तब पुलिस ने उन्हें रोका तो नही लेकिन रोड़ पर न आने की हिदायत जरूर दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai