किसानों को पड़ रही लाठियां, मंत्री कर रहे विदेशों में सैर: हुड्डा

6/10/2017 11:47:59 AM

शाहाबाद मारकंडा (राजेश):पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं और सरकार के मंत्री विदेशों में सैर कर रहे हैं। फसल समर्थन मूल्य पर न बिककर 1,100 से 1,200 रुपए के घाटे पर बिक रही है जोकि किसानों के साथ धोखा है। हुड्डा शाहाबाद की अनाज मंडी में भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी आदि से बात करने के बाद पूर्व शहरी प्रधान डॉ. प्रदीप गोयल व युवा नेता सारजैंट बीबीपुर के कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बीमा कम्पनियों की एजैंट बनी हुई है। बीमा कम्पनियों को फसल बीमा योजना से 21,000 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि किसानों को नुक्सान हो रहा है। 

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पूरी फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा तो वह किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा राज में बिजली संकट गहरा गया है। विधायकों पर हमले हो रहे हैं और उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार विदेशों से मक्का मंगवा रही है, ऐसे में भारत का किसान कहां जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।