गेंहू की फसल बेचने में किसानों को हो रही है परेशानी, मौके पर मौजूद नहीं कोई अधिकारी

4/23/2019 1:37:55 PM

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल जिले में गेहूं की बम्पर पैदावार होने के चलते अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक हुई है। लेकिन किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मंडी में गेंहू की खरीद बंद की हुई है। जिसके चलते किसानों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है जिससे फसल की खरीद के बारे में शिकायत की जा सके।



वहीं एक किसान ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से मंडी में गेहूं की फसल लेकर आया हुआ है। लेकिन गेहूं की खरीद नहीं जा रही है। खरीद एजेंसियां उनकी फसल में बारदाने की कमी का बहाना बनाकर फसल को खरीद नहीं कर रही है। वहीं दूसरे किसान ने बताया कि पलवल अनाज मंडी में शनिवार से लेकर मंगलवार अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है। मंडी में आने वाले किसान दुखी व परेशान है। खरीद एजेंसियां किसानों को जानबूझकर परेशान करने में लगी हुई है। मार्किट कमेटी के सैक्ट्री व अधिकारियों को भी समस्या के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन समस्या अभी तक समाप्त नहीं हुई है।

kamal