बारिश से किसानों में छाई खुशी, बोले- इन फसलों को होगा फायदा
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 01:00 PM (IST)

गोहाना : हरियाणा प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर फिर से खुशी ला दी है। आगामी दिनों में भी मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की संभावना जताई गई है।
किसानों ने कहा कि जो बारिश हुई है वह खेती के लिए बहुत फायदेमंद है। बारिश होने से धान, मक्का, जवार, कपास व गन्ने की फसलों को अधिक फायदा होगा। किसानों ने बताया कि कई दिनों से बारिश नहीं हुई थी जिससे गर्मी भी बढ़ गई थी। बारिश व गर्मी बढ़ने से उनकी फसले सूखने लगी थी। बारिश से धान के साथ-साथ अन्य फ़सलों की पैदावार अच्छी होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)