किसान मरने मिटने को तैयार, क्यों नहीं सुन रही खट्टर सरकार!

11/21/2018 9:24:49 PM

अंबाला (अमन कपूर): पिछले माह 11 अक्टूबर को हुई ओलावृष्टि में किसानों का काफी नुकसान हुआ था। अंबाला में किसानों की फसल बर्बाद होने के बाद प्रशासन ने 1 महीने में मुआवजा देने का वायदा किया था लेकिन अभी तक वायदा पूरा नही हो सका है। जिसको लेकर नाराज किसानों ने 10 दिन में मुआवजे की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि मुआवजा जल्द न मिला तो सड़कों पर उतरेंगे और मरेंगे या मारेंगे।



अंबाला में आज कई गांवों के किसान सीटीएम से मिले व अपनी बात उनके सामने रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो वायदा पूरा किया था उसे पूरा किया जाये अन्यथा किसानों को सड़को पर उतरना पड़ेगा, क्योंकि किसान फसल बर्बाद होने से काफी दिक्कतों में है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। किसानों से मिलने के बाद सीटीएम सुशील कुमार से आश्वासन दिया कि किसानों को दोबारा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें उनका मुआवजा जल्द मिल जाएगा।

Shivam