केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचे किसान, पुलिस के साथ हुई तू-तू मैं-मैं

12/29/2020 10:23:07 AM

यमुनानगर (त्यागी): विभिन्न किसान संगठनों द्वारा मिलकर बनाया गया संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य, पदाधिकारी व अन्य किसान आज चौथे दिन भी टोल प्लाजा पर डटे रहे तथा हाईवे को टोल फ्री रखा गया। इसके अतिरिक्त साढौरा में होने वाले केंद्रीय जल मंत्री रतन लाल कटारिया के कार्यक्रम का विरोध करने व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को काले झंडे दिखाने एवं उनके कार्यक्रम न होने देने को लेकर सैंकड़ों की संख्या में किसान संगठन के सदस्य साढौरा पहुंचे। 

इस मौके पर पुलिस ने उन्हें रैस्ट हाऊस के नजदीक रोकना चाहा, लेकिन किसानों ने पुलिस का विरोध करते हुए वहीं धरना शुरू कर दिया। किसानों के उग्र रूप को देखते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया व पूर्व मंत्री कर्ण देव कम्बोज आदि का यहां पहुंचने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इसके अतिरिक्त विधायक घनश्याम दास को भी कार्यक्रम से भेज दिया गया, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।  इस दौरान किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इतना ही नहीं, पुलिस के माध्यम से जिद करते हुए सभा स्थल से भारतीय जनता पार्टी के तमाम झंडे भी उतरवा दिए। 

Isha