उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पीए सिहाग को काले झंडे दिखाने पहुंचे किसान, भारी पुलिस बल तैनात

3/22/2021 1:52:11 PM

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पीए जगदीश सिहाग का किसान जोरदार विरोध कर रहे हैं। आज सिहाग उचाना मंडी में कार्यकताओं की मीटिंग के लिए पहुंचेंगे, लेकिन उनके आने के सूचना मिलने पर किसान सिहाग को काले झंडे दिखाने पहुंच गए हैं। इसको लेकर मंडी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 



मंडी में पहुंचे किसान नेता आजाद पलवा ने कहा कि बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह, सासंद बृजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और इनके किसी भी पर्सनल सेक्रेटरी को उचाना में कोई जगह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद यह लोग बाज नहीं आ रहे, ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और यह लोग खुद जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे और एमएसपी की गारंटी नहीं तो उचाना में किसी भी बीजेपी-जेजपी नेता के कदम पड़ने नहीं देंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar