किसानों ने शाहाबाद में जीटी रोड किया जाम, तोड़े बैरिकेड्स, अंबाला और दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद

9/23/2022 4:48:59 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप):  धान खरीद शुरू किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने शाहाबाद में जीटी रोड जाम कर दिया है। अंबाला और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जी किसानों ने हाईवे पर लगे सरकार फ्लेक्स भी उखाड़ दिए हैं।गौर रहे कि किसानों ने मंगलवार को शाहबाद में अहम बैठक की थी जिसमें गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एलान किया था कि 22 सितंबर की रात तक धान खरीद शुरू नहीं हुई तो 23 सितंबर को किसान जीटी रोड जाम करेंगे। इसी एलान के चलते शुक्रवार को आसपास के हजारों किसान शाहबाद पहुंचे और नारेबाजी की। 



दो घंटे बाद किसान बारिश के बीच ही जीटी रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम लगने से दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसानों की मांग है कि धान की खरीद शुरू की जाए क्योंकि खरीद न होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। एक और धान की खरीद नहीं हो रही है तो वहीं बारिश की मार भी किसानों पर पड़ रही है। खेतों से लेकर अनाज मंडी में भी किसानों की धान खराब हो रही है।  

Content Writer

Isha