करनाल: किसानों ने मनाया विजय दिवस, मांगों को लेकर 26 नवंबर को राज्यपाल को देंगे ज्ञापन

11/19/2022 1:33:41 PM

करनाल : कृषि कानूनों की वापिस को एक साल बीतने के बाद आज किसानों ने करनाल के गांधी चौंक पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों की वापिसी को लेकर किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था। दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों ने 380 दिनों तक धरना दिया था और हाईवे के टोल प्लाजा पर भी बैठकर प्रदर्शन किया था। किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापिस ले लिया था। जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई थी और इन कानूनों की वापिसी को एक साल का समय बीत चुका है।

किसान नेता शाम सिह मान ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 380 दिनों तक आंदोलन किया था। आज के दिन इन तीनों कानूनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापिस ले लिया था और उसी उपलक्ष्य में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की अभी भी कुछ मांगें अधूरी है। जिनमें एमएसपी, किसानों के मुआवजे और किसानों पर दर्ज मुकदमे शामिल है। इन डिमांडों को लेकर पूरे देश के अंदर सभी राज्यों के किसान अपने-अपने राज्यपाल को 26 नवंबर को ज्ञापन सौपेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana