बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े किसान (VIDEO)

9/17/2018 9:33:57 AM

सिरसा(सतनाम सिह): खरीफ फसल के बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर पिछले 43 दिनों से लघु सचिवालय के बहार धरने पर बैठे किसान आज अपनी मांग को लेकर जिला के गांव रूपावास में जलघर की पानी की टंकी पर चढ़ गए है। किसानों का कहना है कि जब तक फसल कलेम की राशि उनके खातों में नहीं आ जाती वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। 

गौरतलब है कि 170 करोड़ रुपए खरीफ की फसल का बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर 5 किसान पानी की टंकी पर बैठे है। किसान नेता विकल पचार ने कहा कि वे पिछले 43 दिनों से शांति पूर्ण धरने पर बैठे थे  लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद भी किसानों को खरीफ की फसल का बीमा कलेम की राशि नहीं मिली।  

वही तहसीलदार छेलू राम ने बताया कि किसानों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद वे धरना स्थल पर पहुंचे है। किसानो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Rakhi Yadav