बिजली-पानी चोरी करने वालों के खिलाफ किसानों ने दी शिकायत

6/21/2019 10:51:02 AM

चरखी दादरी: गांव पैंतावास कलां के किसानों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ बिजली व नहरी पानी चोरी करने की शिकायत डी.सी. कार्यालय में सौंपी है। उपायुक्त कार्यालय में मौजूद न होने के कारण ग्रामीणों ने सी.टी.एम. डा. वीरेंद्र सिंह को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली-पानी की चोरी रुकवाने व चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीरवार को बिजली-पानी चोरी की शिकायत लेकर लघु सचिवालय पहुंचे पैंतावास कलां निवासी बलबीर सिंह, सुरेंद्र, ईश्वर सिंह, कृष्ण, नरेश, श्रीभगवान, राजकरण, जयवीर, कर्मबीर, सोमबीर, रणधीर, सतबीर, धर्मेंद्र आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गांव के दर्जनों किसानों ने नहर के समीप अवैध रुप से ट्यूबवैल लगा रखे हैं। जिनको चलाने के लिए उक्त किसान बिजली की चोरी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये किसान नहर में पाइप लगाकर नहरी पानी की चोरी करते हैं। जिसके चलते उनके खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता। इस सम्बंध में वे कई बार किसानों से बातचीत कर उन्हें समझा चुके हैं व इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी आयोजित कर चुके हैं। लेकिन उक्त किसान बिजली-पानी की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उपायुक्त के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बिजली व सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर भी बिजली-पानी चोरी मे मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डी.सी. के नाम ज्ञापन सौंपकर चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
 

Isha