''देश के किसान तो अपने खेतों में हैं, ये आंदोलन कांग्रेस की देन है'', योगेश्वर दत्त ने किसान आंदोलन पर साधा निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 08:18 PM (IST)
सोनीपत (रणदीप रोड) : सोनीपत के गांव झिंझोली में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में बीजेपी नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त पहुंचे। उनके साथ सुमित अंतिल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए उन्होनें ओलंपिक विजेता मनु भाकर को खेल रत्न की हकदार बताया है। वहीं किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।
जब उनसे मनु भाकर के माता-पिता ने ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी का सवाल किया गया तो भाजपा नेता ने कहा कि मनु भाकर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की सबसे प्रबल दावेदार है। अभी नामों की लिस्ट नहीं आई हमें लगता है उनका नाम अवॉर्ड में शामिल होगा। अगर कहीं कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार की आवश्यकता है।
जनता कांग्रेसियों को जूतों से मारेगी- योगेश्वर दत्त
वहीं कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि कांग्रेस तो 2014 से सड़कों पर है। कांग्रेसियों को जनता जुते आने वाले को मारेगी जूते चप्पलों से मारेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो संविधान बदल कर एक विशेष समुदाय को हक देने का काम किया। सनातन धर्म और हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम कांग्रेस के राज में हुआ।
देश को आगे देखने वाला किसान तो खेतों में है- दत्त
वहीं किसान आंदोलन पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन की आड़ में दंगे करवाना चाहती है। उन्होंने पंजाब की मान सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की तर्ज पर पंजाब में फसलों पर एमएसपी लागू करे। हरियाणा पहला राज्य जहां 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। आज जो किसान देश को आगे बढ़ाना देखना चाहते हैं वो खेतो में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)