चरखी दादरी में किसानों ने किया हंगामा, पुलिस निगरानी में वितरित करनी पड़ी खाद

11/23/2022 11:24:27 AM

चरखी दादरी : चरखी दादरी के गांव बधवाना में मंगलवार को लोगों ने यूरिया किल्लत पर जमकल बवाल काटा। जबकि अधिकारियों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस निगरानी में ही खाद का वितरण किया गया। इस दौरान गांव में खाद के 400 बैग बांटे गए।

बताया जा रहा है कि इस समय दादरी जिले में डीएपी व यूरिया की किल्लत बनी हुई है। खाद के लिए किसानों को लंबी लाइन में घंटों खड़ा होना पड़ता है तब जाकर एक आधार कार्ड पर तीन बैग मिल पाते हैं। मंगलवार को जब बधवाना गांव में खाद से भरा ट्रक पहुंचा तो लोगों की भीड़ इकट्ठे हो गई। इसी बीच लोगों ने नंबर काटने पर हंगामा कर दिया। वहीं किसानों को पहली सिंचाई के बाद सरसों में यूरिया का छिड़काव करने की जरूरत है। इसी प्रकार गेहूं की बिजाई भी जारी है ऐसे में डीएपी की गेहूं की बिजाई में जरूरत है।

थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि खाद का वितरण शांतिपूर्वक करवा दिया गया है। पहले लेने की होड़ में लोगों के बीच हंगामा हो गया था। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण करवा दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Manisha rana