बारिश से खराब हुई किसानों की फसल, सरकार से मुआवजा की उम्मीद

7/17/2021 2:12:42 PM

करनाल(के.सी.आर्य): करनाल में हुई बारिश का अब परिणाम आने लगा है।  3 दिन की बारिश ने करनाल ज़िले को ऐसे डुबोया कि जिन खेतों में सब्जी थी वो पानी के जलभराव के कारण खत्म हो गई। इसके साथ ही जिन्होंने बारिश होने के 4 - 5 दिन पहले धान की फसल उगाई थी उनकी धान की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई। इतना ही नहीं पानी के जमा होने के कारण उन किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ। 

 अब कृषि विभाग किसानों के खेतों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है कि किस किसान को कितना नुकसान हुआ । इस रिपोर्ट को तैयार करने के बाद इसे चंडीगढ़ बड़े अधिकारियों के पास भेजा जाएगा> उसके बाद ये निर्णय लिया जाएगा कि क्या स्पेशल गिरदावरी करवानी है या फिर इस रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देना है।  

कुछ दिन के भीतर कृषि विभाग की तरफ से खराब हुई फसल की रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इसी रिपोर्ट के ज़रिए सरकार किसानों को राहत दे सकती है। बहराल प्रशासन के अधिकारी गांवों में जाकर किसानों के खेतों का दौरा कर रहे हैं ताकि रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार की जा सके।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha