किसानों ने की मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

5/24/2021 4:54:30 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हिसार में किसानों पर हुई लाठीचार्ज व दर्ज मुकदमे को लेकर आज यमुनानगर के किसान एकत्रित होकर जिला सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की और कहा कि जिस तरह से किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।

गौरतलब है कि 16 मई को हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस और किसानों में तनाव पैदा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर मुकदमे दर्ज किए। इसके बाद हिसार रेंज के आईजी और किसानों की बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि किसानों पर बिना किसी शर्त के सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे व उनको रिहा किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों पर केस वापस नहीं लिया गया।

इसके विरोध में आज किसान यूनियन व किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित होकर जिला सचिवालय में पहुंचे। यहां जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam