करनाल में किसानों ने किया प्रदर्शन, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तार करने की मांग

10/26/2021 3:43:12 PM

करनाल (केसी आर्या): करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला सचिवालय के सामने किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए प्रकरण में सरकार के मंत्री को बर्खास्त और गिरफ्तारी करने तथा कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को 11 महीने पूरे होने पर किया। ये प्रदर्शन 3 घंटे तक चला। 

किसानों की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी होनी चाहिए, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और पूरे मामले की जांच सिटींग जज से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक अजय मिश्रा बाहर रहेगा वो जांच को प्रभावित करेगा, इसलिए उसे गिरफ्तार करना चाहिए। 

वहीं किसानों ने कहा कि किसान आंदोलन को 11 महीने हो चुके हैं, सरकार ना बातचीत कर रही है और ना ही कृषि कानूनों को लेकर सरकार की तरफ से कोई कदम उठाया जा रहा है। ऐसे में सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी है और वो ऐसे ही जारी रहेगा। किसानों ने धरना खत्म करने के बाद करनाल के प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, ताकि उनकी मांगों पर विचार किया जाए। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar