किसान गेहूं बेचने के लिए खा रहे धक्के : गर्ग

4/15/2021 10:02:54 AM

जींद (ब्यूरो) : व्यापारी प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में निजी होटल में हुई। बैठक में व्यापारी, उद्योगपति व किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को से कहा कि सरकार की गलत नीतियों कारण हरियाणा में 50 प्रतिशत कृषि उपज मिलें ठप्प हो गई हैं। सरकार के गेहूं खरीद के लिए किए गए सभी दावे खोखले सिद्ध हुए हैं। मंडियों में किसान अपनी फसल बेचने के लिए धक्के खा रहे हैं। 

प्रदेश की मंडियां गेहूं से भरी हुई हैं, सरकार के 48 घंटे में गेहूं लिफ्टिंग के दावे के बावजूद मंडियों में गेहूं का उठान नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं गत 1 अप्रैल से जो किसान की गेहूं सरकार ने खरीदी थी उसका भुगतान भी नहीं किया गया।  बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार अनाज की खरीद ऑनलाइन व पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर किसानों को नाजायज तंग कर रही है। सरकार को पहले की तरह ऑफलाइन ओपन बोली में फसल बेचने का नियम बनाना चाहिए और किसान की हर फसल मंडी के आढ़तियों के माध्यम से खरीदी जाए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि  सरकार को गेहूं लिफ्टिंग की देरी के लिए ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को तुरंत प्रभाव से किसान की गेहूं खरीद, लिफ्टिंग व उसके भुगतान के पुख्ता प्रबंध करने चाहिएं और मंडियों में जो मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसको भी तुरंत पूरा किया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana