पीएम मोदी का पुतला फूंककर किसानों ने खत्म किया गांव बंद आंदोलन(Video)

6/10/2018 5:19:36 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोड): राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर किसानों का गांव बंद आंदोलन जो 1 जून से शुरू हुआ और आज 10 जून को समाप्त हुआ। इसके समापन पर आज कुरूक्षेत्र में किसानों ने मोदी सरकार का पुतला फूंका। भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में हरियाणा प्रदेश में किसानों का यह आंदोलन चलाया गया, राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर किसानों को कहा गया था कि आंदोलन के दौरान वह कोई उत्पादन शहरों में ना बेंचे और न ही शहरों  से कोई उत्पाद खरीदें। किसानों द्वारा यह कदम अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उठाया गया था।



किसानों का कहना है कि वे देश भर में अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना का कहना है कि आंदोलन के दौरान सरकार ने उनका कोई नोटिस नहीं लिया गया और न ही आन्दोलन रत किसानो को कोई बातचीत का न्योता मिला। किसानों आज आन्दोलन के समापन दिवस पर बाजार में जुलूस निकालते हुए और शहर के मुख्य चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया। उन्होंने बताया किअगली रणनीति राष्ट्रीय किसान महासंघ की बैठक में तय की जाएगी।

Shivam