डीजल कम मिलने के शक में भड़का किसान, जमकर काटा बवाल(VIDEO)

11/4/2018 5:59:04 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): जाखल में चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक पंप पर किसान ने जमकर हंगामा कर दिया। बता दें किसान फिंलिग स्टेशन पर अपने वाहन में डीजल डलवाने अाया था, इस दौरान उसे शक हुअा कि पैसे पूरे लेकर डीजल कम डाला गया है।  जिसके बाद किसान भड़क गया औऱ तेल को मापने की बात कहने लगा, लेकिन मौके पर तेल मापने का कोई यंत्र न मिला तो बाल्टी के माध्यम से तेल चेक करवाया। लेकिन किसान संतुष्ट नहीं हुअा। उसने पंप मालिक पर धोखाधड़ी करने के अारोप जड़ दिए।


किसान सतनाम सिंह ने बताया कि उसने अपने वाहन में 599 रुपए का डीजल डलवाया लेकिन उसे कम मात्रा में डीजल दिए जाने की शंका हुई तो पेट्रोल पंप मालिक से तेल मापक यंत्र द्वारा जांच करवाने की बात कही।


उसका कहना है कि पंप पर किसी तरह का कोई मापक यंत्र नहीं था, जिससे साफ पता चलता है कि पंप लूट की जाती है।


पेट्रोल पंप मालिक मोहित ने बताया कि किसान को 599 रुपए का डीजल डलवाया जो कर्मचारी ने पूरी मात्रा में डाला। उसका कहना है कि किसान के सभी अारोप झूठे हैं। 

Deepak Paul