पंजाब से आए किसानों ने ट्राली के अंदर बनाया आलीशान कमरा, बना आकर्षण का केंद्र

3/5/2021 4:48:08 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है और अब गर्मी के मौसम को देखते हुए किसान अलग-अलग तैयारियां कर रहे हैं। सोनीपत में एक किसान ने सिंघु बॉर्डर पर ट्राली में आलीशान बनाया है।   ट्राली के अंदर बनाए कमरे के लिए किसान ने डेढ़ लाख रुपए खर्च कर किए है।   ट्राली के अंदर पंखे, सोफे ,एलईडी स्क्रीन, इनवर्टर की व्यवस्था की गई है ।  

बता दें कि पंजाब से आए युवा किसानों ने इसे यहीं पर तैयार किया है जिसके बाद आने जाने वाले किसानों की नजर इस ट्राली पर जरूर पड़ रही है वहीं युवा किसानों का कहना है कि जब तक तीनो कृषि कानून रद्द नहीं होंगे वह आंदोलन जारी रखेंगे।   पंजाब के किसानों का कहना है कि उन्हें गर्मी का मौसम देखते हुए यह व्यवस्था की है और इस ट्राली को यही सिंघु बॉर्डर पर ही तैयार किया गया है ट्राली में डेढ़ लाख रुपए खर्च आया है और इस ट्राली में सभी व्यवस्थाएं हैं ताकि गर्मी ना लगे और एक साथ 15 किसान इसमें रुक सकते हैं ट्राली में गद्दे स्पीकर एलईडी स्क्रीन पंखे लगवाए गए हैं इनवर्टर बैटरी भी ट्रॉली में लगवाई गई है वही लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


 

Content Writer

Isha