किसानों ने फ्री करवाया पंचकूला हरिद्वार नेशनल हाईवे टोल प्लाजा, धरने पर बैठे

12/25/2020 6:29:38 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में पंचकूला हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा को किसानों ने अपने कब्जे में लेकर टोल फ्री करवा दिया और धरना लगाकर बैठ गए। किसान नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह टोल फ्री करवाया है और इस दौरान धरना दिया जा रहा है। 

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों बिलों को वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। यमुनानगर का टोल प्लाजा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 3 दिन के लिए फ्री करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इन बिलों के चलते खाद्य वस्तुओं के मूल्यों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों पर अत्याचार कर रही है। एक महीना हो गया है लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि अपनी मांगों के लिए चाहे 6 महीने लग जाए वह अपनी मांगे मनवाने वापस लौटेंगे।

Shivam