27 तारीख को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर किसानो ने की मीटिंग

9/23/2021 12:54:48 PM

इंद्री(मैनपाल): तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के निर्देश पर इंद्री अनाज मंडी स्थित किसान भवन में किसानों के एक मीटिंग हुई। 27 तारीख को किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बंद पूर्ण रूप से सफल होगा ।इसको लेकर किसानों की पूरी तैयारी है । 

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा  ने कहा  किसान लगभग 10 महीने से दिल्ली की सीमाओं को घेर कर आंदोलन कर रहे हैं। जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती व एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसको लेकर उन्होंने किसानों से अपील की है ,आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकता का परिचय दें। यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं पूरे किसान समाज का है अगर यह कृषि कानून लागू होते हैं तो इससे किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा और  चंद लोगों की कठपुतली बनकर रह जाएगा। क्योंकि पूरा कृषि व्यवसाय अडानी,अंबानी जैसे बड़े बड़े व्यापारियों के हाथों में चला जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन के संगठन मंत्री श्याम सिंह मान ने कहा की किसानों के पास इतनी सामर्थ्य नहीं है कि वह फसल का भंडारण कर सकें। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के लिए सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है ।लोकतंत्र में आंदोलन व अपनी आवाज उठाने का सभी को अधिकार है। जब उनसे पूछा गया कि आंदोलन की वजह से आमजन को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सरकार जिम्मेदार है किसान आंदोलन नहीं करना चाहते लेकिन उन्हें मजबूर किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha