पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुना किया जाएगा: बंडारू दत्तात्रेय
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 05:37 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आने वाले समय में पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुना किया जाएगा। बता दें कि आज राज्यपाल चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को मेडल और डिग्रियां बांटी। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से निकले छात्र हरियाणा और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
इस कार्यक्रम के पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों को समझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचपीएस के आऊट क्यूचन के बारे में जिसने यह बनाई है। हरियाणा सरकार इस बारे में जरूर कार्रवाई करेगी। केंद्रीय राज्य संजीव बालियान ने कहा कि मनोहर लाल सीएम 2014 में सीएम बने है इस सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाए। उन्होने कहा कि छात्रो ने कहा कि 600 पोस्ट निकाली है। ऐसा टेस्ट रखा कि 10 प्रतिशत ही भर्ती हो सकती है। उन्होने कहा कि छात्रों ने उन्हें बताया कि 300 पोस्टे निकाली, जिसमें 26 उतर गलत है। उन्होने कहा कि ऐसे में छात्र फेल हो रहे है। ऐसे पैटर्न में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर कमेटी बनाई गई थी। सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस साल 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)