खाद से भरे ट्रक को बीच रास्ते रोककर किसानों ने किया जाम, DAP खाद की किल्लत से रोष

11/12/2021 2:43:36 PM

सिरसा(सतनाम):  प्रदेश सरकार व सिरसा जिला प्रशाशन के दावों के उलट सिरसा में  DAP खाद की किल्लत अभी भी जारी है। किसानों की ओर से डी ए पी खाद की मांग को लेकर  जनता भवन रोड पर सोसाययटी कार्यालय के बाहर  खाद से भरे ट्रक को बीच रास्ते रोककर जाम लाएगा गया। वहीं जिला प्रशाशन द्वारा किसानों की सुध न लेने को लेकर किसानों में रोष नजर आया  | किसानों का आरोप है कि प्राइवेट दुकानदार DAP खाद बेच रहे है जबकि सरकारी सोसायटी में ताला लटका हुआ है और उन्हें  किसी तरह की कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही , फसल बिजाई की चिंता को लेकर  किसान परेशानी में दर दर भटकने को मजबूर हो गए  है | 

 DAP खाद लेने पहुंचे किसानो का कहना है कि कई दिनो से डी ए पी  लेने को लेकर भटक रहे है लेकिन खाद के बैग  नहीं मिल रहे | किसानों  का आरोप है कि जिला प्रशाशन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा , न ही उन्हें सोसाइटी की तफर से जानकारी ही दी जा रही है कि उनके पास DAP है या नहीं  ,  जबकि प्राइवेट दुकनदार खुलकर DAP बेच रहे है | किसानों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से वे भूखे प्यासे सुबह 4 बजे  DAP लेने पहुँचते है लेकिन उन्हें DAP नहीं मिल रही वहीं अगर समय पर खाद नहीं मिली तो बिजाई का समय निकल जायेगा | किसानों का कहना है कि इससे पहले कभी भी DAP किल्लत नहीं देखने को मिली थी वही जिला प्रशाशन का रवैया किसानो के प्रति नारात्मक ही है उनकी परेशानी को लेकर कोई प्रशाशनिक अधिकारी उन्हें पूछने तक नहीं आया | किसानो का कहना है कि जबतक उन्हें DAP के बारे में कोई नहीं मिलती जाम नहीं खोलेंगे | 
 

Content Writer

Isha