केजीपी और केएमपी को किसानों ने किया 24 घंटे के लिए जाम, कल सुबह 8 बजे तक करेंगे प्रदर्शन

4/10/2021 3:53:16 PM

सोनीपत(पवन राठी):  कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने आज 24 घंटे के लिए खुली गाजियाबाद पलवल और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे जाम कर दिया, अब यह जाम कल सुबह 8:00 बजे किसान खोलेंगे।



किसान आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं पर आज 135 दिन हो चुके है और सरकार के साथ 12 दौर की बातचीत के बाद डेडलॉक लग गया है और किसान सरकार को झुकाने के लिए अलग अलग रणनीति बना रहे है ताकि ये कृषि कानून वापिस हो सकें। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि जब तक ये तीनों कृषि कानून वापिस नही होंगे हम आंदोलन को और तेज़ करेगें और आज हम संयकुत किसान मोर्चा के आह्वान पर केजीपी और केएमपी को जाम करेगें ये जाम 24 घंटे के लिए होगा कल सुबह 8 बजे खुलेगा और आगे कि रणनीति भी हम बना रहे ताकि सरकार को झुकाया जा सकें, वही अन्य किसानों ने भी बलदेव सिरसा के बयान के साथ सुर से सुर मिलाए, और कहा कि जब तक कृषि कानून वापिस नही तब तक घर वापसी नही ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Isha