डीएपी खाद की किल्लत: कैथल में किसानों ने लगाया पिहोवा चौक पर जाम, मौके पर पहुंचे एसडीएम

10/28/2021 4:46:19 PM

कैथल (जोगेंद्र कुंडू): कैथल के पिहोवा चौक पर आज डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली के साथ जाम लगा दिया। वह इस मांग पर अड़े रहे कि जब तक खाद नहीं मिलेगा तब तक जाम नहीं खोलेंगे। ऐसे में मौके पर कैथल के एसडीएम डॉ संजय कुमार पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद मिल जाएगा, लेकिन किसान इस बात पर अड़े हैं कि जब तक खाद नहीं मिलेगा जाम नहीं खुलेगा। 

किसानों ने कहा कि जगह-जगह खाद की कालाबाजारी हो रही है। कैथल में भी कई लोगों ने खाद के स्टॉक लगा रखे हैं और कालाबाजारी कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत भी करवाया है, लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दावे किए थे कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन सब दावे खोखले साबित हो रहे हैं। किसानों ने कहा कि अगर जल्द खाद नहीं मिली तो गेहूं की बिजाई पर असर पड़ेगा और फसल कम होगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar