अनाज मंडी में किसान नहीं खुश, टोकन प्रणाली नहीं आ रही रास

4/28/2020 8:26:31 PM

राेहतक(दीपक): हरियाणा में प्रतिदिन 100 किसानों का ही गेहूं खरीद जा रहा है, जिसके कारण किसान खुश नहीं है। प्रतिदिन 40 क्विंटल ही गेहूं की खरीद से किसान को बार बार मंडी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सरकार की टोकन प्रणाली से भी किसान बेहद नाराज है, दरसल लॉकडाउन के दौरान मंडियों में साेशल डिस्टेंस रहे, इसलिए केवल 100 किसानों को ही प्रतिदिन गेंहू मंडी में लाने की इजाजत है।

सरकार की टोकन प्रणाली से किसान खुश नहीं है। एक बार में गेहूं की खरीद न होने से किसान परेशान है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत  किसानों को गेंहू खरीद के लिए टोकन दिए गए है, जिसके बाद किसानों को फोन करके मंडी में गेंहू लाने के लिए कहा जा रहा है, प्रतिदिन 100 किसानों के गेहूं की खरीद हो रही है। 

किसानों का कहना है एक बार में फसल खरीद न होने की वजह से बार बार चक्कर काटना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि वो एक बार में ही सारा गेहूं खरीदे। वहीं दूसरी ओर मंडी के सचिव का कहना है कि किसानों के लिए तमाम इंतजाम किए गए है, साेशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है।

Edited By

vinod kumar