पंजाब के किसान सिंघु बॉर्डर पर लेकर पहुंचे अंग्रेजों के समय की कार, आंदोलन में बनी आकर्षण का केंद्र

1/21/2021 4:57:45 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के संग बॉर्डर पर किसान लगातार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे हुए हैं। वहीं किसानों की मांग की है कि जब तक सरकार इन्हें रद्द नहीं करेगी वह वापस नहीं जाएंगे।  पंजाब के मोगा से युवा किसान अंग्रेजों के समय की कार लेकर आंदोलन में पहुंचे हैं जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पंजाब से आए किसानों का कहना है कि यह 26 जनवरी की परेड के लिए पहुंचे हैं, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।

पंजाब के मोगा से आए किसान गुरमीत का कहना है कि यह कारण के दादा ने ली थी लेकिन उसे मोडीफाई करवाया गया है। जिसके बाद उसे लेकर यह आंदोलन में पहुंचे हैं आंदोलन में पहुंचने का मकसद एक ही है कि तीनों के कानून रद्द हो वही नहीं तो वह 26 जनवरी को परेड को लेकर दिल्ली में जाएंगे और परेड करेंगे इस कार में उन्होंने लगभग 6लाख रुपये लगाए हैं और बुलेट कार बाइक के टायर लगाए हैं।  युवा किसानों का कहना है कि जो उनके किसान नेता करेंगे उन्हें मंजूर होगा लेकिन फिलहाल बातचीत से भी उन्हें कोई समाधान निकलता नहीं नजर आ रहा है सरकार से कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी करें तभी आंदोलन खत्म होगा।

Isha