सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर लौटे किसान, किसान नेताओं के चेहरे पर लौटी खुशी

1/29/2021 9:13:03 PM

सोनीपत (पवन राठी): कृषि कानूनों के विरोध में लगातार जारी किसान आंदोलन 26 जनवरी को लाल किला प्रकरण के बाद टूटने लग गया था, लेकिन कल गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के बयानों के बाद किसानों में एक बार फिर से उत्साह भर गया है। किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं और वहीं किसान नेताओं के चेहरे पर एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है। 



सोनीपत केएमपी फ्लाई फ्लाईओवर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने आज फिर एक सद्भावना यात्रा निकाली और हरियाणा और पंजाब के किसानों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ने कहा कि सरकार का षड्यंत्र आज सबके सामने आ चुका है। हरियाणा का किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहा है, अब जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम यहां से नहीं जाने वाले हैं।

कल किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया के सामने आंसुओं का सैलाब निकाला तो हरियाणा और पंजाब का किसान एक बार फिर एकजुट होने लगा है, जिसमें हरियाणा की खाप पंचायतों के फैसले का बड़ा योगदान है। किसानों की इस एकजुटता को देखते हुए किसान नेताओं के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।

Shivam