‘हल्ला’ बोलने की तैयारी में किसान संगठन, डीसी कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन

3/12/2022 2:36:08 PM

फतेहाबाद(रमेश): किसान संगठन एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोलने की तैयार में लग गए हैं। किसान संगठनों की ओर से फतेहाबाद के डीसी कार्यालय पर 2 दिन 14 और 15 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में किसान संगठन के प्रतिनिधियों द्वाररा जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि वे 14 मार्च को डीसी दफ्तर पर रात्रि पड़ाव भी डालेंगे। इसके अतिरिक्त 14 और 15 मार्च को धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर पहले भी डीसी से मिल चुके हैं मगर शासन और प्रशासन से कोई सकारात्मक जवाब नही मिला।

उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगे डीसी के समक्ष रखेंगे और उनसे जवाब मांगेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में प्राकृतिक मार से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने, नहरों में की जा रही पानी की कटौती बंद करने और प्रदेश भर में काटी जा रही बुढ़ापा पेंशन को बहाल करवाना है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मांगे भी है जिन्हें प्रशासन के समक्ष रख उसका जवाब मांगा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai