हरियाणा में किसान आंदोलन का असर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्‍थगित, Internet सेवाएं भी ठप

2/16/2024 11:27:54 AM

कुरुक्षेत्र : किसानों के दिल्ली कूच और संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान का असर अब स्कूलों-कॉलेजों में होने वाले पेपरों पर भी पड़ने लगा है। किसान आंदोलन के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी अलर्ट और सड़कों-इंटरनेट के बंद होने पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है। यह परीक्षा सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के पाठ्यक्रमों व अन्य स्पेशल कोर्सिज के लिए था।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से दी जानकारी के अनुसार 20 फरवरी की स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई जिलों में इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने से सभी परीक्षा केंद्रों सहित छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana