कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, सड़कों पर उतर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

11/30/2023 3:29:58 PM

करनाल : हरियाणा में किसान इन दिनों में कृषि मंत्री जेपी दलाल से काफी खफा नजर आ रहे हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जेपी दलाल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि जिन किसानों के ऊपर मामले दर्ज हैं, जिन किसान नेताओं ने आपका ठेका लिया हुआ था उनकी तो पत्नियां भी घर में नहीं सुनती। जिसको लेकर किसानों में काफी गुस्सा है, रोष है। उसी को लेकर हर जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज करनाल जिला सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता पहुंचे और उन्होंने बीजेपी और कृषि मंत्री जे पी दलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के चेहरे पर गुस्सा साफ देखने को मिल रहा था। किसानों की मांग है कि कृषि मंत्री को इन दिए गए बयानों के लिए बीजेपी से बर्खास्त करना चाहिए। उनका कहना है कि ये बयान इस पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देते। जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने कृषि मंत्री की बर्खास्तगी की मांग का है। बहरहाल माहौल काफी गर्म है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बयान पर किसानों और बीजेपी पार्टी का क्या रुख रहता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail